बंधक भंडारगृह के तीन लाभों की गणना कीजिए।

बंधक भंडारगृह के तीन लाभ इस प्रकार हैं…

  • बंधक भंडार गृह के निर्माण का मुख्य उद्देश्य आयातित वस्तुओं के भंडार के लिए ही किया जाता है।
  • बंधक भंडार गृह में उन आयातित वस्तुओं का भंडारण किया जाता है, जिन पर आयात कर नहीं चुकाया गया है। बिना आयातकर चुकाये ये आयातित माल आयातक बंदरगाह से बाहर नहीं ले जा सकता और उसे तब तक बंधक भंडार गृह में रखा जाता है, जब तक आयातक उस पर लागू आयात कर सरकार को चुका ना दें।
  • बंधक भंडार गृह वे भंडार गृह होते हैं जो सामान्यतः किसी बंदरगाह अथवा गोदी के पास स्थित होते हैं और बंदरगाह या गोदी प्राधिकरण द्वारा समुद्र तट के आसपास संचालित किए जाते हैं।
  • बंधक भंडार ग्रह का स्वामित्व सरकार अथवा निजी संस्थानों के पास होता है। निजी संस्थानों को बंधक भंडार गृह संचालन करने के लिए सरकार द्वारा लाइसेंस लेना आवश्यक होता है।
वस्तुओं के भंडार के आधार पर भंडारगृह पाँच प्रकार के होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं…
  • निजी भंडारगृह
  • सार्वजनिक भंडारगृह
  • सरकारी भंडारगृह
  • बंधक भंडारगृह
  • सहकारी भंडारगृह

Other questions

थल थल में बसता है शिव ही, भेद न कर क्या – हिन्दू मुसलमाँ। ज्ञानी है तो स्वयं को जान, वहीं है साहिब की पहचान।। (भावार्थ बताएं)

पंखि उड़ानी गगन कौं, पिण्ड रहा परदेस । पानी पीया चंचु बिनु, भूलि या यहु देस ।। व्याख्या कीजिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions