बड़ा भाई किस कारण लेखक पर निगरानी का अधिकार समझता था?

बड़ा भाई बड़े होने के नाते लेखक पर निगरानी का अधिकार समझता था। वह लेखक से 5 वर्ष बड़ा था। इसी कारण अपने छोटे भाई की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी। वह छोटे भाई के लिए एक अभिभावक की तरह था। एक अभिभावक की भूमिका निभाने के कारण वह अपने छोटे भाई पर निगरानी का अधिकार रखता था।

बड़ा भाई अपने छोटे भाई के साथ एक हॉस्टल में रहता था। अपने परिवार से दूर हॉस्टल में रहने के कारण बड़े भाई को अपने छोटे भाई की चिंता लगी रहती थी और उसे यह चिंता रहती थी कि यदि छोटा भाई किसी गलत संगत में पड़ गया तो उसकी पढ़ाई प्रभावित होगी। इसीलिए वह अपने छोटे भाई की निगरानी करता रहता था और इसे अपना अधिकार समझता था।

संदर्भ पाठ :
बड़े भाई साहब, लेखक – मुंशी प्रेमचंद (कक्षा-10, पाठ-10, हिंदी, स्पर्श)


Related questions

परिमल-हीन पराग दाग-सा बना पड़ा है, हा! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है।” आशय स्पष्ट करें

पंखि उड़ानी गगन कौं, पिण्ड रहा परदेस । पानी पीया चंचु बिनु, भूलि या यहु देस ।। व्याख्या कीजिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions