निर्मम का क्या अर्थ है?

निर्मम का अर्थ निम्नलिखित होता है…

  • जो बेहद कठोर हो,
  • जिसके अंदर दया का भाव ना हो,
  • जिसका मन बेहद कठोर हो,
  • जिसका मन कोमल ना हो,
  • जो बेहद कठोर आचरण करने वाला हो,
  • जो दयालु न हो जिसके अंदर दया का भाव ना हो अर्थात वह निर्दय हो,
  • जो बेहद क्रूर या कठोर निष्ठुर हो दुष्ट हो,
  • जिसे दूसरों को कष्ट देने में आनंद आता हो,
  • निर्मम शब्द बेहद कठोर व्यक्ति के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

उदाहरण के लिए वाक्य :

  • प्राचीनकाल में राक्षस बेहद निर्मम और क्रूर होते थे, जो वन में रहने वाले ऋषियो को बेहद परेशान करते थे।
  • कल रात किसी अन्जान अपराधी ने मोहल्ले में चमनलाल के घर में घुसकर चमनलाल दम्पत्ति की निर्ममता से हत्या कर दी।
  • चंबल में एक समय में निर्मम डाकुओं का बेहद आतंक था।

Other questions

निराला जी की परोपकार भावना इस विषय पर 100 शब्दों में लिखें।

तोमोए में पेड़ और बच्चे से जुड़ी परंपरा क्या है?​

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions