नेताजी की मूर्ति बनवाने को लेकर लेखक ने नगर पालिकाओं की कार्यप्रणाली पर जो व्यंग्य किया है, उसे स्पष्ट कीजिए।

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में नेता जी की मूर्ति बनवाने को लेखक ने नगर पालिकाओं की कार्य प्रणाली पर अनेक व्यंग्य किए है। लेखक के अनुसार कस्बे में नगरपालिका थी तो वह खानापूर्ति के लिए कुछ ना कुछ वह कार्य करवाते ही रहती थी। नगर पालिका बजट के हिसाब से कार्य करवाती थी और किसी भी बात का निर्णय लेने में उहापोह और चिट्ठी पत्री में भी काफी समय बर्बाद होता था। किसी भी कार्य की समय अवधि समाप्त हो जाने से पहले कार्य पूरे करने की जल्दी में वह उल्टा सीधा खानापूर्ति करके कार्यों को संपन्न कर लेते थे ताकि शासन प्रशासन को सही समय पर रिपोर्ट सौंपी जा सके। नगरपालिकाओं की यही कार्यशैली होती है कि वह खानापूर्ति पर अधिक ध्यान देते हैं ना कि कार्य के मूल सार्थकता और उसकी गुणवत्ता पर।

नगर पालिका ने जल्दी-जल्दी में आनन-फानन में जो मूर्ति बनाने का काम विद्यालय के ऐसे मास्टर को दे दिया जोकि मूर्ति बनाने का कोई बहुत वड़ा विशेषज्ञ नही था। इस कारण वो मूर्ति बनाते समय उसमे एक बड़ी कमी छोड गया और मूर्ति पर कोई चश्मा नही बनाया जोकि नेताजी के व्यक्तित्व की पहचान थी।


Related questions

नेताजी की मूर्ति से क्षमा मांगने के पीछे कैप्टन का क्या भाव छिपा होता था ? (नेताजी का चश्मा)

‘नेताजी का चश्मा’ कहानी के अनुसार देश के निर्माण मे बड़े ही नहीं बच्चे भी शामिल हैं। आप देश के नव निर्माण मे किस प्रकार योगदान देंगे?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions