‘यथावत’ शब्द के कुछ वाक्य प्रयोग इस प्रकार हैं :
- हमारे देश में कुछ प्राचीन ऐतिहासिक इमारतें कितनी मजबूत से बनाई गई हैं कि सैकड़ों वर्षो के बाद भी वे इमारतें यथावत खड़ी हैं।
- कल हमारे शहर में बहुत तेज आंधी आई और हमारे बगीचे के सारे पेड़ उखड़ कर गिर गए, लेकिन पीपल का एक पेड़ इतना मजबूत था कि वह यथावत खड़ा रहा।
- यह पुस्तक श्रीमद्भगवद्गीता के मूल संस्कृत ग्रंथ का यथावत हिंदी रूपांतरण है।
- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बहुत दिनों से तनाव है। अनेक तरह की बातचीत के प्रयासों के बावजूद तनाव की यथावत स्थिति बनी हुई है।
यथावत का अर्थ
यथावत का अर्थ होता है, ज्यों का त्यों अर्थात जब कोई वस्तु या पदार्थ अपनी ज्यों की त्यों अवस्था में रहता है, उसमें कोई परिवर्तन नही होता है, तो उसे ‘यथावत’ कहते हैं।