ईमेल लेखन
दोस्त को पिकनिक के बारे में बताते हुए ईमेल
To: anujkanwar@gmail.com
From: kamal@gmail.com
Subject: पिकनिक के बारे में
प्रिय मित्र अनुज,
तुम कैसे हो? तुम जानते हो पिछले दिन हम सपरिवार पिकनिक पर गए थे। बहुत दिनों से हम सभी एक साथ कहीं घूमने नहीं गए थे, तो सभी ने सप्ताह के अंत में पिकनिक पर जाने का फैसला किया।
इस बार हमने शहर की प्रसिद्ध फनसिटी जाने का फैसला किया। बहुत दिनों बाद हम सब को एकसाथ घूमने और मजा करने का मौका मिलने वाला था। जिस समय हम टिकट खिड़की पर पहुँचे, बहुत अधिक भीड़ थी । अंदर जाते ही उस जगह की खूबसूरती ने हमारे चेहरे पर ठंडी हवा के साथ स्वागत किया । हमने वहाँ स्वीमिंग-पुल में खूब इंजॉय किया। हर कोई अपने बचपन में वापस चला गया । पानी के साथ खेलने में काफी समय के बाद, हमें भूख लग गई और हम फिर हम फूड जोन की ओर चले गए | पूल में मस्ती करने के बाद हम सब को बहुत भूख लग चुकी थी, पेट में ज़ोर-ज़ोर से चूहे दौड़ रहे थे और स्वादिष्ट भोजन की सुगंध ने हमारी भूख को और बढ़ा दिया। हम सभी बच्चों ने उन सभी चीजों की सूची बनानी शुरू कर दी, जिन्हें हम खाना चाहते थे और अंत में, हमारा गर्म और स्वादिष्ट भोजन आया ।
परिवार के साथ पिकनिक में हर कोई अपनी-अपनी पसंदीदा चीजों का आनंद लेने में व्यस्त था । हमने खाना खत्म किया फिर हम सब शाम को फनसिटी मे एक दो तीन गेम खेले। हमने बैडमिंटन, कबड्डी और टेनिस का खेल खेला। शाम तक हम लोग काफी इंजॉय कर चुके थे। शाम 6 बजे हम सब घर के लिए रवाना हो गए । यह बेहद सुखद क्षण था, जब सब ने एकसाथ इतना मजा किया । हम सभी को समय-समय पर ऐसी गतिविधियां करते रहना चाहिए । इससे आपसी समझ और प्रेम बढ़ता है । हम दुबारा बहुत जल्द परिवार के साथ पिकनिक प्लान करेंगे। तब तुम भी हमारे साथ चलना।
तुम्हारे मित्र,
कमल ।
Other questions
विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।