ठाकुरबारी के गाँव के लोगों ने मंदिर कैसे बनवाया था? (क) पैसो से (ख) ठाकुर के पैसों से (ग) चंदा इकट्ठा करके (घ) कोई नहीं

सही विकल्प होगा :

() चंदा इकट्ठा करके


विस्तार से समझें :

ठाकुरबारी मंदिर गाँव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके बनवाया था। गाँव में ठाकुरबारी की स्थापना के बारे में जो कहानी प्रचलित है, उसके अनुसार वर्षों पहले जब गाँव पूरी तरह नहीं बसा था, तो कहीं से एक संत आकर उस जगह पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। वे संत सुबह-शाम ठाकुर जी की पूजा किया करते थे।

लोगों से मांग कर खा लेते थे। बाद में लोगों ने श्रद्धा व्यक्त करते हुए चंदा जमा करके ठाकुर जी का एक छोटा सा मंदिर बनवा दिया। जैसे-जैसे गांव की आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे मंदिर का भी विकास होता गया। लोग मंदिर में मन्नत मांगते उनकी मन्नत पूरी होती तो मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते। किसी को बहुत अधिक खुशी होती तो वह अपने खेत का एक छोटा सा टुकड़ा ठाकुरबारी के नाम लिख देता था। इस तरह ठाकुरबारी का मंदिर विकसित होता गया और उसके पास बहुत अधिक संपत्ति अर्जित हो गई।


Other questions

ठाकुरबारी के प्रति गाँव वालों के मन में क्या है A. अपार श्रद्धा B. घृणा C. नफरत D. कुछ भी नही?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions