प्रभाव और अभाव में मुख्य अंतर यह होता है कि प्रभाव किसी एक व्यक्ति, दृश्य अथवा वस्तु के द्वारा किसी व्यक्ति पर पड़ने वाली व्यवस्था है, जो वह किसी व्यक्ति वस्तु अथवा दृश्य को देखकर अपने मन में अनुभव करता है, जबकि अभाव किसी इच्छित अथवा आवश्यक वस्तु, पदार्थ अथवा विचार के न होने की स्थिति से है।
प्रभाव किसी व्यक्ति वस्तु अथवा दृश्य के कारण उत्पन्न होने वाली एक मानसिक अवस्था होती है, जो किसी दूसरे व्यक्ति या व्यक्तियों के समुदाय को प्रभावित करती है और उनकी मनोस्थिति को बदलने की सामर्थ्य रखती है।
अभाव आप किसी वस्तु अथवा पदार्थ के ना होने की स्थिति है। जब किसी व्यक्ति के जीवन में कोई वस्तु, पदार्थ अथवा विचार नहीं है, जिसकी उसे कामना है तो वह अवस्था अभाव वाली अवस्था है। अभाव वही है, जो उसके पास नहीं है, जो वह चाहता है। इच्छित वस्तु के ना होने की अवस्था अभाव है।