मैं धीरे-धीरे चलता हूँ। इस वाक्य में ‘धीरे-धीरे’ के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प होगा :
(ग) क्रिया-विशेषण, रीतिवाचक, ‘चलता हूँ’ क्रिया।
════════════════════════════════════
विस्तार से समझें
मैं धीरे धीरे चलता हूँ। इस वाक्य में ‘धीरे-धीरे’ एक क्रिया विशेषण है जो कि ‘रीतिवाचक क्रिया विशेषण’ है। यह ‘चलता हूँ’ क्रिया की विशेषता को प्रकट कर रहा है। इसीलिए ‘मैं धीरे धीरे चलता हूँ।’ में ‘धीरे-धीरे’ क्रिया-विशेषण है और ‘चलता हूँ’। क्रिया है।
रीतिवाचक क्रिया-विशेषण किसी क्रिया विशेषण का वह भेद होते हैं, जिनके माध्यम से किसी कार्य को करने की रीति यानि तरीके का बोध होता है वह होता है। यहाँ पर ‘चलता हूँ’ एक किया है, जिसको करने की रीति का बोध ‘धीरे धीरे’ के माध्यम से हो रहा है, इसीलिए ये एक ‘रीतिवाचक क्रिया विशेषण’ है।
क्रिया विशेषण वे शब्द होते हैं, जो किसी की क्रिया की विशेषता को प्रकट करते हैं।
क्रिया विशेषण चार प्रकार के होते हैं, जो इस प्रकार हैं।
- रीतिवाचक क्रिया विशेषण
- कालवाचक क्रिया विशेषण
- स्थानवाचक क्रिया विशेषण
- परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
Related questions
हमें बुराई के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए। ‘खिलाफ़’ शब्द का पद परिचय किजिये।