दिए गए सभी वाक्यांशों के लिए एक शब्द इस प्रकार होंगे…
1. समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति : समाजसेवी
2. जिसमें दया का भाव न हो, कठोर हृदय वाला : निर्दयी
3. जो लगन से काम करता हो, मेहनती : कर्मठ
4. जिसमें शर्म या लज्जा न हो, बेशर्म : निर्लज्ज
5. जिसमें कोई दोष न हो, शुद्ध या पवित्र : निर्दोष
6. जिसे पाना कठिन हो, अत्यंत मुश्किल से मिलने वाला : दुर्लभ
शब्दों के बारे में विस्तार से…
1. समाजसेवी: समाज के हित के लिए काम करने वाला व्यक्ति। ये लोग निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं।
2. निर्दयी: दया-रहित व्यक्ति। ऐसे लोग दूसरों के दुख या कष्ट से प्रभावित नहीं होते और कठोर व्यवहार करते हैं।
3. कर्मठ: परिश्रमी और लगनशील व्यक्ति। ये लोग अपने काम को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करते हैं।
4. निर्लज्ज: शर्म या लज्जा से रहित व्यक्ति। ऐसे लोग समाज के नियमों या मर्यादाओं की परवाह नहीं करते। इनको सम्मान की नजर से नहीं देखा जाता।
5. निर्दोष: दोष-रहित या शुद्ध। यह शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या कार्य की पवित्रता या निष्कलंकता को दर्शाता है।
6. दुर्लभ: जो आसानी से न मिले। यह शब्द किसी वस्तु, व्यक्ति या अवसर की कमी या मुश्किल से उपलब्धता को बताता है।
