संवाद लेखन
कक्षा एवं सदन फलक की साज-सज्जा पर सहपाठियों का संवाद
सहपाठी 1 ⦂ हमारी कक्षा कितनी सुंदर लग रही है ना?
सहपाठी 2 ⦂ हाँ, सच में केवल हमारी कक्षा ही नहीं बल्कि विद्यालय का पूरा भवन ही सुंदर लग रहा है।
सहपाठी 1 ⦂ यह हम सभी विद्यार्थियों के परिश्रम का ही परिणाम है कि हम अपने विद्यालय को इतना सुंदर बना पाए।
सहपाठी 2 ⦂ हाँ, हमारे शिक्षकों को भी इसका श्रेय देना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही हम लोगों को इसके लिए प्रेरित किया और आवश्यक साधन उपलब्ध कराए।
सहपाठी 1 ⦂ हाँ, सही बात है। अब हमारा विद्यालय पूरे शहर का सबसे सबसे सुंदर विद्यालय है।
सहपाठी 2 ⦂ हाँ, हमारी कक्षा पूरे विद्यालय में सबसे अधिक सुंदर लग रही है। सदन फलक की साज-सज्जा तो देखते ही बनती है।
सहपाठी 1 ⦂ इसके लिए हम सबने कुछ विशेष प्रयास किए थे ताकि हमारी कक्षा पूरे विद्यालय में अलग दिखे।
सहपाठी 2 ⦂ हाँ, लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान तो तुम्हारा है, आखिर तुम इस पूरी टीम के लीडर जो थे।
सहपाठी 1 ⦂ अब हमें अपनी इस कक्षा को हमेशा ऐसे ही सुंदर रखे रखना है और इसकी अच्छे से देखभाल करनी है।
Related questions
क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार पर दो दोस्तों के बीच संवाद लिखिए।