अनौपचारिक पत्र
छोटे भाई को विद्यालय न जाने के संबंध में पत्र
दिनांक – 25 अप्रेल 2024
प्रिय लक्ष्मण
स्नेह !
मुझे यह जान कर बहुत दुःख हुआ कि तुम विद्यालय नियमित रूप से नहीं जा रहे हो । मुझे पता चला है कि आधी छुट्टी के पश्चात तुम कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते और विद्यालय से भाग जाते हो । इसी कारण विद्यालय में तुम्हारी उपस्थिति जितनी आवश्यक है, उससे कम हो रही है।
कल मुझे तुम्हारी कक्षा अध्यापिका का पत्र मिला। जिसमें उन्होंने तुम्हारे सभी कार्यकलापों के विषय में लिखा है। उनके अनुसार आजकल तुम्हारा साथ भी कुछ ठीक नहीं है जो तुम्हें बिगाड़ रहा है। यह तुम्हारे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण समय है। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। अपना समय बर्बाद मत करो, नहीं तो तुम जीवन भर पछताओगे। अच्छे मित्र बनाओ, वे तुम्हें अच्छे रास्ते पर ले जाएंगे।
उम्मीद है, आगे मुझे अब कभी तुम्हारी शिकायत नहीं मिलेगी। तुम अपनी आदतों को सुधारोगे और नियमित रूप से कक्षाओं में जाओगे। अब तो तुम्हारी परीक्षाएं भी नजदीक आ रहीं हैं, इसलिए तुम अब अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाओ। निरंतर अभ्यास से ही जीवन में स्थिरता आती है। संपूर्ण पाठ्यक्रम को एक बार दुहरा कर उसे लिखने का प्रयास करो । तुम्हारी मेहनत अवश्य रंग लाएगी।
शेष मिलने पर ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
राम ।
Related questions
अपनी माताजी के धीरे-धीरे स्वस्थ होने का समाचार देते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए।
आपकी बहन आई. ए. एस. की तैयारी शुरू कर रही है। शुभकामनाएँ देते हुए पत्र लिखें।