अनौपचारिक पत्र
माताजी के स्वास्थ्य के संबंध में पिताजी को पत्र
दिनाँक : 12 अप्रेल 2024
द्वारा : रोहित भटनागर,
मकान नं. – 2/85,
जनता कॉलोनी,
आगरा (उ. प्र.)
मिले : श्री स्वरूपंचद्र भटनागर,
A-35, संत नगर, दिल्ली
आदरणीय पिताजी,
चरण स्पर्श
हम सब यहां पर कुशलता पूर्वक हैं। आपके भी कुशलपूर्वक होने की कामना करता हूँ। आपका पत्र दो दिन पहले मिला था। आपने माताजी के स्वास्थ्य सुधार के विषय में हालचाल पूछ था। पिताजी, मुझे आपको यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि माताजी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
पिताजी, आज सुबह डॉक्टर माताजी का चेकअप करके गए थे और उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर माताजी का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक हो जाएगा और उनकी जो नियमित दवाइयां चल रही हैं, उनमें केवल एक दो दवाइयां ही आगे कुछ दिनों तक लेनी पड़ेंगी। बाकी सारी दवाइयां बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने चेकअप करके बताया कि माता जी के स्वास्थ्य सुधार में अच्छी खासी प्रगति देखी गई है।
एक हफ्ते बाद वह दैनिक जीवन के कार्य सरलता से कर सकेंगी। आप माताजी के विषय में बिल्कुल भी चिंता नहीं करना। हम सब उनका खूब ध्यान रख रहे हैं। आप अपनी नौकरी की व्यस्तता के कारण यहाँ नही आ पा रहे हैं हम समझते हैं। जैसे ही कल डॉक्टर ने चेकअप करके सारी रिपोर्ट दी तो माताजी ने मुझे तुरंत ही आपको पत्र लिखने को बोला था। आपको जैसे ही अपनी नौकरी से छुट्टी मंजूर हो जाए आप तुरंत घर आ जाना हम सबको आपकी बहुत याद आती है। अब पत्र समाप्त करता हूँ। हम सभी की तरफ से आपको प्रणाम।
आपका पुत्र,
रोहित
Other questions
पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?
विद्यालय में होने वाले वार्षिक समारोह में आने के लिए माता-पिता को निमंत्रण देते हुए पत्र कैसे लिखें?