संवाद लेखन
परीक्षा के बाद छुट्टियों के सदुपयोग के विषय में संवाद
पहला मित्र ⦂ कैसे हो श्याम और तुम्हारी परीक्षा कैसी रही ?
दूसरा मित्र ⦂ मेरे सारे पेपर तो ठीक रहे लेकिन गणित का पेपर ठीक नहीं हुआ। सिर्फ पास होने लायक नंबर आ ही जाएंगे और तुम बताओ तुम्हारे पेपर कैसे हुए ?
पहला मित्र ⦂ विज्ञान का पेपर छोड़ कर सभी ठीक रहे।
दूसरा मित्र ⦂ अब छुट्टियाँ शुरू हो रही है , तुम इन छुट्टियों में क्या करने वाले हो।
पहला मित्र ⦂ मैं जानता हूँ कि इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अच्छे नहीं आएंगे। इसलिए मैंने अपने मामा के घर जाने का फैसला किया है।
दूसरा मित्र ⦂ मामा के घर क्यों जा रहे हो ?
पहला मित्र ⦂ मेरे मामा जी विज्ञान के अध्यापक हैं , मैं उनके पास जाकर विज्ञान की पढ़ाई करूंगा।
दूसरा मित्र ⦂ मैंने भी फैसला किया है कि मैं गणित की ट्यूशन लूँगा। नहीं तो गणित में पास होना बहुत ही मुश्किल है।
पहला मित्र ⦂ हम ने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं की थी।
दूसरा मित्र ⦂ ठीक कहा तुमने अब हमें बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी।
पहला मित्र ⦂ सही कह रहे हो मित्र।