एक पड़ोसी, रोज सुबह अखबार मांग कर पढ़ने के लिए ले जाता है। उनके विषय पर पति और पत्नी के बीच हुए संवाद को लगभग 60 शब्दों में लिखिए।

संवाद लेखन

अखबार के संबंध में पति-पत्नी के बीच संवाद

 

पति ⦂ (चाय की चुस्की लेते हुए) सुनती हो, आज अखबार नहीं आया क्या?

पत्नी ⦂ (अखबार हाथ में लाते हुए) जी, अभी लाई।

पति ⦂ अच्छा , लाओ।

पत्नी ⦂ (अखबार पकड़ाते हुए) लीजिए।

पति ⦂ आओ तुम भी बैठो।

पत्नी ⦂ (दरवाज़े की घंटी बजी) कौन है? अभी आई।

पति ⦂ (मन ही मन सोचते हुए) लगता है पड़ोस वाले शर्मा जी आए होंगे।

पत्नी ⦂ नमस्ते! भाई साहब। आइए–आइए।

पति ⦂ आइए–आइए, चाय पीजिए।

पड़ोसी ⦂ अरे! नहीं बस अभी–अभी पीकर ही आया हूँ। बस आप अखबार दे दीजिए, थोड़ी देर मे लौटा दूंगा।

पति ⦂ लीजिए ले जाइए, कोई बात नहीं।

पत्नी ⦂ (पड़ोसी के जाते ही) सुनिए मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है, शर्मा जी की ये आदत, रोज़ अखबार लेने आ जाते है। अपना क्यूँ नहीं लगवा लेते।

पति ⦂ (मुसकुराते हुए) अरी भाग्यवान! कोई बात नहींं, आखिर वो हमारे पड़ोसी ही तो हैं।

पत्नी ⦂ वो तो हैं, लेकिन रोज-रोज अखबार ले जाना ठीक नही। अभी आप अखबार पढ़ने ही वाले थे कि वो ले गए। इससे आपको परेशानी हुई।

पति ⦂ कोई बात नही हमें अपने पड़ोसियों के साथ सामंजस्य बिठाकर रहना चाहिए। चलो अब तुम ज्यादा मत सोचो और मेरे लिए एक कप चाय और बनाकर ले आओ।

पत्नी ⦂ अभी लाती हूँ।


Related questions

छुट्टियों के सदुपयोग के बारे में दो छात्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।

अगर चिड़िया और शार्क बोल पाती तो उनके बीच क्या वार्तालाप होता। एक काल्पनिक संवाद लिखिए।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here