संवाद लेखन
छुट्टियों के सदुपयोग के बारे में दो छात्रों के बीच संवाद
मोहन ⦂ अरे सोहन मित्र, इस साल की छुट्टी में क्या कर रहे हो?
सोहन ⦂ मैं तो अपने परिवार के साथ जयपुर जा रहा हूँ, दरअसल मेरे मामा जी भी वहीं रहते हैं।
मोहन ⦂ अरे वाह ! मैंने तो सुना है जयपुर चारों ओर से दीवारों से घिरा हुआ है।
सोहन ⦂ हाँ यह शहर बहुत ही आकर्षक है और यहाँ पर बहुत सारे पर्यटक स्थल है, जयगढ़ दुर्गा, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, हवा महल, आमेर का किला आदि।
मोहन ⦂ सुना है, यह किला गुलाबी रंग से रंगा हुआ है।
सोहन ⦂ हाँ मित्र, तुम भी चलो ना हमारे साथ, मेरे मामा जी गणित के अध्यापक हैं। घुमने के साथ⦂साथ पढ़ाई भी हो जाएगी।
मोहन ⦂ ठीक है मैं एक बार घर में पूछ कर बताता हूँ।
सोहन ⦂ ठीक है शाम को जरूर बताना ।
मोहन ⦂ अच्छा तो मैं अभी चलता हूँ । घर जाकर तैयारी भी करनी है ।
सोहन ⦂ ठीक है ।
Related questions
अगर चिड़िया और शार्क बोल पाती तो उनके बीच क्या वार्तालाप होता। एक काल्पनिक संवाद लिखिए।
शाकाहार की पौष्टिकता के विषय में डॉक्टर और रोगी के बीच हुए संवाद को लिखें।