अपनी माताजी को पत्र लिखकर बताएँ कि आप अपनी सहेलियों के साथ मनाली घूमने गई है और वहाँ आपको कैसा अनुभव हो रहा है? पत्र में अपना नाम ‘अपूर्वा’ लिखो।

अनौपचारिक पत्र

माताजी को पत्र

 

दिनांक : 16 दिसंबर 2023

 

प्यारी माँ,
प्रणाम

आशा करती हूँ आप सभी घर में स्वस्थ होगे।​ माँ यहाँ शिमला में मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। माँ, पिछले हफ्ते हमारे विद्यालय की चार दिन की छुट्टियां पड़ीं। पहले तो मैंने घर आने का सोचा, लेकिन फिर अचानक से मेरा प्लान बदल गया। अपनी कुछ सहेलियों के साथ हम सभी ने मनाली घूमने का प्लान बनाया।

मनाली यहाँ शिमल से काफी दूर है। हमें वहाँ पहुँचने में 9-10 घंटे लग गए।​  हम वहाँ पर चार दिन रुके थे।​ हम सबने सब पहली बार इतने ऊँचे-ऊँचे पहाड़ देखे थे।​ पहली बार प्रकृति का इतना सुंदर नजारा अपनी आँखों से देखा था। पहले दिन हम सभी शाम तक पहुँच पाए। हमने रात में ही होटल में आराम किया। अगले दिन सुबह को बर्फ़ पड़ रही थी ।

आसमान से बर्फ़ गिरती हुई बहुत प्यारी लिख रही थी। मन कर रहा था, आसमान को देखते रहे । सुबह जैसे हमें बाहर देखा, चारों तरफ़ बर्फ़ ही बर्फ़ थी । हम सब बर्फ़ में गए और खेलने लग गए । हम सबने एक-दूसरे से पर बर्फ फेंककर खूब मस्ती की। बर्फ़ में बैठने और लेटने का बहुत मज़ा आ रहा था । हम सबने बर्फ़ भी खाई । हम सब ने मनाली में खूब इंजॉय किया। घर आकर आपको फोटो दिखाउंगी । आप सब अपना ध्यान रखना ।

आपका बेटी,
अपूर्वा


Related questions

अपनी माताजी के धीरे-धीरे स्वस्थ होने का समाचार देते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए। ​

नैनीताल जाने के लिए माँ से अनुमति पत्र हिंदी में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions