संवाद लेखन
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में गणित में कम अंक आने पर अभिभावक और शिक्षक के बीच संवाद
अभिभावक ⦂ (कक्षा में प्रवेश करते हुए) अध्यापक जी! नमस्कार, हम मोहन के माता–पिता हैं।
शिक्षक ⦂ (चश्मा उतारते हुए) नमस्कार, आइए-आइए बैठिए।
अभिभावक ⦂ अध्यापक जी मोहन ने बताया कि आप मुझसे मिलना चाहते हैं।
शिक्षक ⦂ (परेशानी चेहरे पर झलकती हुई) जी हाँ, आपने शायद गणित का पेपर देखा होगा।
अभिभावक ⦂ जी अध्यापक महोदय, इस बार मोहन के गणित में बहुत कम अंक आए हैं और हम उसे लेकर बहुत परेशान हैं।
शिक्षक ⦂ (अपने सिर पर हाथ रखते हुए) आपने बिल्कुल सही कहा, मैं भी उसके गणित के अंक देखकर हैरान हो गया हूँ। पहले तो उसके ऐसे अंक कभी भी नहीं आए हैं, परंतु वह एक बहुत ही होनहार बच्चा है।
अभिभावक ⦂ हमें लग रहा है कि वह बहुत लापरवाह हो गया है।
शिक्षक ⦂ जी, आप सही कह रहे हैं लेकिन जो हो चुका सो हो चुका। परन्तु अब आगे आप लोगों को ज़्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि अगले महीने के अंत में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है।
अभिभावक ⦂ जी अध्यापक जी आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। हम अब उस पर पूरा ध्यान देंगे।
Related questions
अकबर और बूढ़ी महिला के बीच हुए एक संवाद को तैयार करो।
पिंजरे में बंद पक्षी और आज़ाद पक्षी के बीच संवाद लिखिए।