चाचा जी को अपने जन्मदिन पर आने का आग्रह करते हुए करते हुए पत्र लिखें।

अनौपचारिक पत्र

चाचा जी को जन्मदिन पर आने के लिए पत्र

 

रोहन माथुर,
श्री विमलचंद्र माथुर,
139, सेक्टर – 4,
फरीदाबाद

श्री कमलचंद्र माथुर,
25-A, राजा कॉलोनी,
गुड़गाँव

 

दिनांक : 2 अप्रेल 2024

 

आदरणीय चाचा जी,
चरण स्पर्श,

आप कैसे हो? चाची जी का स्वास्थ्य कैसा है? चाचा जी आपको पता है कि आगामी 10 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है। मेरे अनुरोध पर मम्मी-पापा ने मेरा जन्मदिन स्तर भव्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुझे पूरी छूट दी है कि मैं अपने सभी खास लोगों को अपने जन्मदिन पर आमंत्रित करूं। मैंने अपने सभी खास दोस्तों को अपने जन्मदिन पर बुलाया है।

चाचा जी, आप मेरे लिए अत्यंत प्रिय हैं। आप भी मुझे बहुत प्यार करते हो ये मैं जानता हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप मेरे जन्मदिन पर आकर मुझे आशीर्वाद दें। आप मेरे जन्मदिन पर आएंगे और मेरी खुशी में शामिल होंगे तो मेरी खुशी दुगुनी हो जाएगी। इसलिए 10 अप्रैल को आप, चाचीजी और दोनो छोटी बहनें जन्मदिन पर जरूर आएं। जन्मदिन की पार्टी शाम को 7:00 शुरु होगी, लेकिन आप सुबह या दोपहर तक ही आ जाना ताकि हम सब मिलकर जन्मदिन की पार्टी की तैयारी करेंगे। अपने भतीजे के इस अनुरोध को आप ठुकराना नहीं। आपके आने के इंतजार में…

आपका भतीजा,
रोहन माथुर,


Related questions

पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?

आपने अमरकंटक की यात्रा की है। अमरकंटक के सुंदर दृश्य का वर्णन करते हुए पत्र आप अपने मित्र को लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions