प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं।

औपचारिक पत्र

पेड़-पौधे लगाने के संबंध में प्रधानाचार्य को पत्र

 

दिनांक : 15 मार्च 2024

 

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
सोलन

विषय: पेड़ और पौधे लगाने के लिए प्रार्थना पत्र

 

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के कारण बहुत से पेड़ और पौधों को अपनी आहुति देनी पड़ी है। हम सब जानते हैं कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, ये बात इस विकास की आड़ में हम सब भूल जाते हैं।

सर, मुझे नहीं लगता कि हम पेड़- पौधों के कटाव से विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हैं जबकि मैं तो मानता हूँ कि इस तरह का विकास तो हमें पीछे की तरफ ले जा रहा है।

सर, मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि क्यों न हम इस समस्या का निवारण अपनी पाठशाला से ही शुरू करें और मैं तो मानता हूँ कि अगर मानव जाति को एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीना है तो वृक्षारोपण को एक जन-आंदोलन बनाना होगा और पाठशाला से बढ़कर कोई अन्य स्थान इस आंदोलन को शुरू करने के लिए नहीं है।

हम सब विद्यार्थी अपने विद्यालय और इसके आसपास के इलाके में जाकर पेड़-पौधे लगाएँ और लोगों को भी इस बाबत जागरूक करें।

आपसे निवेदन है कि कृपया आप इस बाबत आदेश जारी करने की कृपा करें और अगर आप की सहमति हो तो हम वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम अगले हफ्ते 21 मार्च पर वैश्विक वृक्षारोपण दिवस के दौरान शुरू कर सकते हैं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,
मुकेश कुमार,
कक्षा-11, सेक्शन-बी


Related questions

फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखो।

विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here