बुजुर्ग दंपति और लिफ्टमैन के बीच हुए संवाद का लेखन कीजिए।

संवाद लेखन

बुजुर्ग दंपति और लिफ्टमैन के बीच संवाद

 

बुजुर्ग दंपति : लिफ्ट के बाहर इतनी भीड़ क्यों है?

लिफ्टमैन : लिफ्ट खराब हो गई है, इसलिए बहुत से लोग ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

बुजुर्ग दंपति : कैसे खराब हो गई, भाई।

लिफ्टमैन : आपको कौन से फ़्लैट नंबर में जाना है।

बुजुर्ग दंपति : हमें 404 नंबर के फ़्लैट में जाना है।

लिफ्टमैन : आपको लिफ्ट ठीक होने तक का इंतजार करना पड़ेगा।

बुजुर्ग दंपति : हाँ भाई सही कह रहे हो, हम दोनों बुज़ुर्ग है, हम इतनी सीढियाँ नहीं चढ़ सकते।

लिफ्टमैन : एक घंटे से लिफ्ट बंद पड़ी है, कुछ देर पहले बिजली गई थी, तब से लिफ्ट बंद पड़ी है।

बुजुर्ग दंपति : भाई , इतनी देर से बंद है, कोई ठीक करने नहीं आया?

लिफ्टमैन : अंकल जी, अभी तक कोई नहीं आया है। मैकेनिक को फोन किया है वो आधा घंटे में आने को बोला है।

बुजुर्ग दंपति : पता नहीं कब लिफ्ट ठीक होगी।

लिफ्टमैन : आप चिन्ता न करें, मैकेनिक के आते ही वह आधा या एक घंटे में लिफ्ट ठीक कर देगा।

बुजुर्ग दंपति : तब तक हम दोनो बिल्डिंग के कंपाउंड में बने गार्डन में इंतजार करते हैं।

लिफ्टमैन : ठीक है, जैसे ही लिफ्ट ठीक होगी। मैं आपको सूचित कर दूंगा।


Related questions

छात्र की अनुशासनहीनता के कारण विद्यालय में आए उसके पिता तथा प्राचार्य के मध्य संवाद लिखिए ।

आजकल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहिणियों के मध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions