दुर्घटनाग्रस्त मित्र को 100 से 120 शब्दों मे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए ।

अनौपचारिक पत्र

दुर्घटनाग्रस्त मित्र को पत्र

 

दिनांक : 23/10/2023

 

प्रिय मित्र अनुभव,
तुम कैसे हो? तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है ? अभी थोड़ी देर पहले मुझे पता चला था कि कल रात को तुम्हारा साथ दुर्घटना घट गई थी। जिस कारण तुम्हें बहुत चोट आई हैं और तुम अस्पताल में भर्ती हो। मेरा शहर तुम्हारे शहर से बहुत दूर होने के कारण मैं तुरंत तुमसे मिलने नहीं आ सकता। तुम्हारे पिताजी से बात हुई थी। उनसे सारी बात पता चली। भगवान का शुक्र ये है कि तुम्हें बहुत अधिक चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया है कि तुम सात आठ दिनों में ठीक हो जाओगे।

मेरी भगवान से यही प्रार्थना है, भगवान तुम्हें जल्दी से जल्दी स्वस्थ करें। बाकी तुम किसी भी तरह की चिंता अथवा तनाव नहीं लेना और एकदम रिलैक्स होकर रहना। जल्दी ही तुम अच्छे हो जाओगे। जैसे ही समय मिलेगा मैं तुमसे मिलने आऊंगा।

शुभकामनाओं सहित,

तुम्हारा मित्र
रंजन ।


Related questions

अपने ग्राम प्रधान को घर के आगे वाली पोल पर सोलर लाइट लगवाने हेतु पत्र ​लिखिए।

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह अपने स्कूल में सदा उपस्थित रहे और परीक्षा की भली-भाँति तैयारी करे।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here