बीकानेर में डेंगू रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीकानेर की महापौर को निवारण हेतु पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

बीकानेर के महापौर को पत्र

 

दिनांक – 16/4/2024

सोमेश राठौर,
ग्रीन अपार्टमेंट,
बीकानेर, राजस्थान,

सेवा में,
श्रीमान महापौर,
नगरपालिका,
बीकानेर (राजस्थान)

विषय: डेंगू रोग के बढ़ते प्रकोप के विषय में

 

महोदय,
मैं, सोमेश राठौर, ग्रीन अपार्टमेंट , बीकानेर का स्थायी निवासी हूँ । महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपको हमारे क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बारे में बताना चाहता हूँ ।

महोदय, जैसे कि आप जानते हैं कि इस बार बरसात पिछले वर्षों के मुक़ाबले अधिक हुई है। बरसात के कारण क्षेत्र की सड़कों में अनेक बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और बरसात का पानी उन में इकट्ठा हो गया है और उस कारण हमारे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है और मच्छरों के कारण ही डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

इस बारे में हम सभी बीकानेर निवासियों ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों से भी बात की थी और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया था और उनसे अनुरोध किया था कि कृपया इन गड्ढों को भरवाया जाए ताकि गंदा पानी इकट्ठा न हो सके, जिससे मच्छर भी वहाँ नहीं होंगे । लेकिन उन्होंने हमें यह कह कर टाल दिया कि आपका यह क्षेत्र तो नगर पालिका के अधीन आता है, इसलिए यह काम नगर पालिका ही करवाएगी ।

श्रीमान जी, इन मच्छरों के कारण पिछले 10 दिनों में 30-35 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं । इसके अलावा, हमारे क्षेत्र के साथ बनाए गए पार्क में भी बरसात के कारण हरी घास बहुत बड़ी-बड़ी हो गई है जो मच्छरों के प्रकोप का एक और मुख्य कारण है ।

कृपया हमें मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए सड़क के गड्ढों को ठीक करवाने और आस पास के क्षेत्रों की बढ़ी हुई हरी घास को कटवाने की कृपा करें । इस संदर्भ में हम लोगों से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वो हम ज़रूर करेंगे । हमें पूर्ण आशा है कि आप हमारी समस्या को अपने संज्ञान में लेंगे और इस बावत तुरंत कार्यवाही करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश देंगे ।

प्रार्थी,
सोमेश राठौर


Related questions

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।

पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक को एक शिकायती पत्र लिखते हुए बताइए कि किस प्रकार की अव्यवस्था एवं गन्दगी आपको कोलकाता रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली और स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पर भी आपकी बात नही सुनी गई।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions