संवाद लेखन
शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति के लिए पिता-पुत्र के बीच संवाद
शोभित ⦂ पिताजी, मुझे आपसे कुछ कहना है।
पिता ⦂ शोभित बेटा बोलो क्या कहना चाहते हो?
पिताजी ⦂ मुझे हजार रुपए की जरूरत है और एक अनुमति भी चाहिए।
पिता ⦂ हाँ-हाँ हजार रुपए तो दे दूंगा। लेकिन यह बताओ हजार रुपए क्यों चाहिए और किस बात की अनुमति चाहिए?
शोभित ⦂ पिताजी, हमारे विद्यालय की तरफ से एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। हर छात्र को हजार रुपए जमा करने होंगे, जिसमें आने जाने की बस का खर्चा तथा नाश्ता एवं भोजन आदि का खर्चा सब शामिल है।
पिताजी ⦂ अच्छा बेटा, यह तो बहुत अच्छी बात है। इसमें न केवल घूमने को मिलेगा। बल्कि बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। लेकिन तुम लोग कहाँ जा रहे हो?
शोभित ⦂ पिताजी हमारा शैक्षिक भ्रमण शहर के बाहर स्थित प्राचीन किले में आयोजित किया गया है। यह किला 1000 साल पुराना बताया जाता है। वहाँ पर हम लोग पिकनिक मनाएंगे और किले के बारे में जानेंगे समझेंगे।
पिता ⦂ हाँ बेटा, बहुत ऐतिहासिक किला है। तुम्हें उस किले के बारे में बहुत कुछ बातें पता चलेंगी। तुम्हारे विद्यालय की तरफ से अच्छे भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। यह लो हजार रुपए, तुम अपने विद्यालय में जमा कर देना।
शोभित ⦂ धन्यवाद पिताजी।
पिता ⦂ कल तुम्हें कितने बजे जाना है?
शोभित ⦂ पिताजी कल सुबह 7 बजे मुझे यहाँ से निकल जाना है। 8 बजे हमारी बस विद्यालय से रवाना हो जाएगी।
पिता ⦂ अच्छा सो जाओ। मैं तुम्हें 6 बजे जगा दूंगा।
Related questions
छुट्टियों के सदुपयोग के बारे में दो छात्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।