औपचारिक पत्र
पेयजल की समस्या हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
दिनांक : 1 सितंबर 2023
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,
स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका,
गुरुग्राम (हरियाणा)
विषय : पेयजल की समस्या के संबंध में शिकायत पत्र
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
प्रार्थी गुरुग्राम के सेक्टर 4 का निवासी है। गुरुग्राम के सेक्टर 4 में पेयजल की अत्यधिक कमी है। यहाँ आजकल लगभग एक ही घंटा पानी आता है, और उसका दबाव इतना कम होता है कि केवल सड़क पर लगे नल से ही बूँद–बूँद पानी टपकता है। आस–पास के घरों के लोग वहीं से पानी भरते हैं। ऐसी अवस्था में केवल एक या दो लोग ही पानी भर पाते हैं। थोड़ी दूरी पर नगरपालिका की ओर से एक हैंडपम्प भी लगाया गया है, किन्तु उसका पानी इतना खारा और कीटाणुयुक्त है कि उसे किसी काम में नहीं लाया जा सकता है।
आपसे अनुरोध है कि सेक्टर-4 के निवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र कदम उठाएँ। हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित ,
प्रार्थी ,
महेन्द्र श्रीवास्तव,
अध्यक्ष, रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी,
सेक्टर – 4, गुरुग्राम,
Related questions
गर्मी के मौसम में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए टैंकर भिजवाने हेतु कार्यालय पत्र लिखें।