औपचारिक पत्र
वार्षिक महोत्सव मनाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक – 24/2/2022
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय इंटर कॉलेज,
कानपुर (उ.प्र.)
विषय : विद्यालय में वार्षिक महोत्सव मनाने हेतु पत्र ।
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
हम राजकीय विद्यालय के नवीं कक्षा के छात्र हैं । जैसा कि विदित है कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण हमारे विद्यालय बंद रहे और इस कारण किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधियाँ नहीं हो पाई और स्कूल खुलने के बाद भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता के कारण भी विद्यालय में कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाया है। अब कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है और अब तो सभी का टीकाकरण भी हो चुका है।
हमारा यह इस विद्यालय में आखिरी वर्ष है। फिर तो हम अगले साल अलग-अलग कॉलेज में चले जाएंगे। फिर पता नहीं कि हम एक दूसरे से मिल भी पाएंगे या नहीं। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप हमें वार्षिक महोत्सव मनाने की अनुमति प्रदान करें ।
धन्यवाद सहित,
प्रार्थी,
कक्षा-9 के समस्त विद्यार्थी
कक्षा- 9 (ब)
राजकीय विद्यालय (कानपुर)
Related question
विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए
गांव में फैले संक्रामक रोगों को दूर करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?