अनौपचारिक पत्र
प्रधानाचार्य को कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने हेतु पत्र
दिनांक : 4 सितंबर 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
क. ख. ग. नगर,
न्यू शिमला
विषय : कंप्युटर शिक्षा की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मैं चाहती हूँ कि मेरे विद्यालय में शिक्षण की आधुनिकतम पद्धतियों को अपनाया जाए। कक्षा में कंप्युटर द्वारा शिक्षा की व्यवस्था की जाए। आज विज्ञान नें बहुत प्रगति कर ली है और ज्ञान का इतना अधिक प्रसार हो गया है, कि केवल पाठ्य–पुस्तकों द्वारा आवश्यक ज्ञान एवं सूचना नहीं मिल पाती। किसी नें ठीक ही कहा है कि ‘सूचना ही ज्ञान है’। अतः आधुनिक युग में नवीनतम सूचना तो कंप्यूटर द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कंप्युटर युग में आप कंप्यूटर द्वारा शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करवा दीजिए, ताकि हमें भी आधुनिकतम शैक्षिक सुविधाएं प्राप्त हो सके और हम भी आधुनिक तकनीक ज्ञान प्राप्त कर सकें।
धन्यवाद सहित
आज्ञाकारी शिष्या
शर्मिला गर्ग,
कक्षा दसवीं – ‘ब’
अनुक्रमांक – 14
क ख ग नगर (शिमला)
Related question
छात्रवृत्ति ना आने पर समाज कल्याण विभाग को पत्र कैसे लिखें?
बिजली की और नियमित आपूर्ति न होने की शिकायत करते हुए जयपुर विद्युत बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखें।