दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद लिखें।

हिंदी संवाद लेखन

दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद

 

डॉक्टर श्याम :- कैसे हैं आप डॉक्टर राम ?

डॉक्टर राम :- बस ठीक हूँ ।

डॉक्टर श्याम :- डॉक्टर राम, आप कुछ परेशान लग रहे हैं क्या बात है ?

डॉक्टर राम :- आपने ठीक कहा । मेरी परेशानी का कारण है, हमारे देश में कुपोषण और भुखमरी की समस्या ।

डॉक्टर श्याम :- आपने सही कहा । विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में कुपोषण की समस्या विकराल है । इसका प्रमुख कारण है गरीबी । धन के अभाव में गरीब लोग पौष्टिक भोजन, दूध, घी, फल इत्यादि नहीं खरीद पाते हैं ।

डॉक्टर राम :- बिल्कुल ठीक, भुखमरी का मतलब है खाने की बिल्कुल कमी, भुखमरी क़े कारण ही कुपोषण होता है। इसका एक प्रमुख कारण है देश में मौजूद अशिक्षा और ग़रीबी। जल्दी ही भुखमरी की समस्या से सारे विश्व को राहत मिले यही कामना है।

डॉक्टर श्याम :- हाँ, दुनिया के हर नागरिक को भरपेट भोजन मिलने का पूरा अधिकार है। मेरे विचार में विकसित देशों के इस मामले मे पहल करनी चाहिए। जो सक्षम देश हैं, वह आगे आकर गरीब देशों में व्याप्त भुखमरी की समस्या को खत्म करने में काफी योगदान दे सकते हैं।

डॉक्टर राम :- हाँ ऐसा होना चाहिए।

 


संबंधित प्रश्न

आपके किसी पसंदीदा खिलाड़ी से आपके बीच हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।​

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions