संवाद
परीक्षा परिणाम आने के बाद दो मित्रों के मध्य संवाद
(दो मित्र शेखर और मनन हैं। उनके विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम आने के बाद दोनों मित्र बातचीत कर रहे हैं।)
शेखर ⦂ मनन, तुम्हारा परीक्षा परिणाम कैसा रहा कितने अंक मिले।
मनन ⦂ मुझे 600 में से 500 अंक मिले हैं, और मैं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हूँ। तुम्हारा परीक्षा परिणाम कैसा रहा?
शेखर ⦂ मुझे 600 में से 556 अंक मिले हैं, मैं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हूँ। मैं प्रथम श्रेणी से मात्र 4 अंकों से चूक गया।
मनन ⦂ अच्छा, फिर तो तुम्हारा अंक मुझसे अच्छे आए है। मेरा गणित का एक पेपर खराब हो गया था। गणित में ही मुझे सबसे कम अंक मिले हैं। इसी कारण ऐसा रिजल्ट रहा।
शेखर ⦂ चलो, अब जो हुआ सो हुआ। हमें अब आगे देखना है। अब हम दसवीं में आ गए। हमें इस साल खूब मेहनत करनी होगी ताकि हम दोनों ही बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी ला सकें।
मनन ⦂ हाँ, जरूर। हम लोग अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हम दोनों इस साल मिलकर पढ़ाई करेंगे। इससे हम दोनो को एक-दूसरे से मदद मिल जाया करेगी।
शेखर ⦂ हाँ हम लोग अपने उद्देश्य में जरूर कामयाब होंगे। चलो अब घर चलते हैं, अपने पैरेंट्स को रिजल्ट भी दिखाना है।
मनन ⦂ हाँ ठीक हैं। बाय, कल मिलते हैं।
शेखर ⦂ बाय