हिमाचल प्रदेश में जंगल से पेड़ काटने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र किस वन अधिकारी को लिखा जाएगा?

औपचारिक पत्र

वन अधिकारी को पत्र

 

दिनांक : 24/3/2024

 

गीता भवन,
देवनगर,
शिमला-171009

सेवा में,
जिला वन अधिकारी,
35Q9+MJV, खलिनी,
शिमला-171002 (हिमाचल प्रदेश)

विषय : पेड़ काटने की अनुमति के बारे में

श्रीमान जी,
पूरे सम्मान के साथ, मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं शिमला शहर के देवनगर इलाके का स्थायी निवासी हूँ और प्रामाणिक हिमाचली हूँ। मेरे घर के ऊपर एक बहुत पुराना देवदार का पेड़ है और यह पेड़ तकरीबन 31 साल पुराना है। यह पेड़ मेरी जमीन में ही आता है और इस पेड़ के साथ ही मेरे मकान की दीवार और छत है।

श्रीमान जी, काफी समय से यह पेड़ गिरने की कगार पर है और पिछले बरसात और बर्फ के मौसम में तो इसकी लंबी और भरी टहनियाँ मेरे छत पर गिर भी गईं थी और मेरे मकान को उससे काफी नुकसान झेलना पड़ा था बस यह गनीमत है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

मैंने इस बाबत आपके विभाग को एक पत्र भी लिखा था लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इस बार भी बरसात काफी हुई है और पेड़ अपनी जड़ों से काफी उखड़ गया है और मेरे मकान पर टेढ़ा हो गया है और लगता है अगर इस बार बर्फबारी में यह मेरे घर पर गिर जाएगा।

इस कारण हम सब हर समय डर में जी रहे हैं क्योंकि पेड़ कभी भी गिर सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपा इस पेड़ को कटवाने की उचित व्यवस्था करें या फिर मुझे अनुमति दे ताकि मैं यह पेड़ कटवा सकूँ ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।

मुझे आशा है आप मेरे अनुरोध को अपने संज्ञान में लेंगे और इस मुद्दे पर जल्द कार्यवाही के आदेश पारित करेंगे।

धन्यवाद।

प्रार्थी,
कुशल शर्मा

 


Related questions

विद्यालय में स्वच्छ शौचालय के बारे में बात करते हुए शौचालय की सफाई की शिकायत करते हुए एक पत्र लिखें।

नवभारत समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर बताये की दूरदर्शन का कार्यक्रम आपको क्यों पसंद नहीं आया?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions