अनौपचारिक पत्र
विद्यालय के समारोह के लिए माता-पिता को निमंत्रण देते हुए पत्र
दिनाँक : 15 मार्च 2024
आदरणीय माताजी एवं पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
मैं यहाँ पर एकदम कुशलतापूर्वक हूँ और आप दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की आशा करता हुआ करता हूँ। माँ-पिताजी अगले सप्ताह हमारे विद्यालय का वार्षिक समारोह है। हमारे विद्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों को वार्षिक समारोह में आमंत्रित कर सकते हैं। इसलिए मैं अपने विद्यालय की तरफ से आपको हमारे विद्यालय के वार्षिक समारोह में आमंत्रित करते हुए पत्र लिख रहा हूँ।
हमारे विद्यालय के वार्षिक समारोह में अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा बाल मेला का आयोजन किया गया है। मैंने भी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक छोटा सा पुस्तकों का स्टॉल लगाया है। हमने पुस्तकें निकटतम दुकानदार से ली है। जितना बिक्री होगी उसमें हमारा परिश्रमिक निकालकर हम बची हुई पुस्तकें उनको वापस कर देंगे। कार्यक्रम आरंभ होने का समय सुबह दस बजे से है।
आप दोनो अगले हफ्ते रविवार को हमारे विद्यालय के वार्षिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए आ जाइए। मुझे बड़ी खुशी होगी। छोटी बहन मानसी को भी साथ लेते आइये।
आप लोग नौ बजे तक सीधे विद्यालय के छात्रावास में मेरे कमरे में आ जाना। हम लोग साथ ही 10 बजे विद्यालय समारोह पर चलेंगे।
आप दोनों को चरण स्पर्श और छोटी बहन मानसी को स्नेह है।
आपका पुत्र,
मनन