औपचारिक पत्र
विद्यालय के प्रधानाचार्य को हिंदी पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए पत्र
दिनाँक : 12 मार्च 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
हाई हिल्स स्कूल,
न्यू शिमला ।
विषय : पुस्तकालय में हिन्दी पुस्तकें एवं बाल पत्रिकाएँ मँगवाने हेतु पत्र।
आदरणीय प्रधानाचार्य सर,
मैं आपके विद्यालय में कक्षा नवीं का छात्र हूँ और नियमित रूप से पुस्तकालय का उपयोग करता हूँ। यहाँ पर लगभग दो वर्षों से हिन्दी की नई पुस्तकें पुस्तकालय में नहीं आई है। कुछ पुस्तकें तो ऐसी है जो लगभग सभी पुस्तकालय में होनी आवश्यक हैं, परंतु वह भी नहीं है। हिन्दी की बाल पत्रिकाएँ भी उपलब्ध नहीं है। भाषा पर अधिकार के लिए यह आवश्यक है कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त भी पुस्तकें पढ़ी जाएँ। इस प्रार्थना पत्र के साथ कुछ आवश्यक पुस्तकों की सूची भी संलग्न है। आपसे अनुरोध है कि यह पुस्तकें उपलब्ध करवाकर हमारे ज्ञान एवं चिंतन के नवीन दरवाज़े खोलने की कृपया करें।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
आरिन्दम
पुस्तक – सूची
1. अंधेरे का दीपक – श्री हरिवंशराय बच्चन
2. गोदान – प्रेम चंद
3. कामायनी – जयशंकर प्रसाद
Related question
मिनी मेट्रो से लगने वाले जाम की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिये।