मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कॉलोनी में फैली गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र लिखें।

औपचारिक पत्र

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

दिनाँक : 23 सितंबर 2023

सेवा में.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम,
शिमला-171001, हिमाचल प्रदेश,

विषय : कॉलोनी में फैली गंदगी के संबंध में

 

महोदय,

मैं खलिनी, शिमला की ग्रीन पार्क कॉलोनी का स्थायी निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में गंदगी बहुत फैल गयी है और कोई भी निगम का कर्मचारी यहाँ पर सफाई के लिए नहीं आता।

जैसा कि सभी को पता है कि इस बार बरसात बहुत हुई है और बरसात के कारण पेड़ों के पत्ते और डंगे से निकली मिट्टी सारी कॉलोनी में फैली हुई है। कॉलोनी की नालियाँ जाम हो गयी हैं और गंदा पानी नालियों में इकट्ठा हो गया है।  इस वजह से मक्खी और मच्छर की संख्या बहुत अधिक हो गई है। ये मक्खी-मच्छर बहुत सी बीमारियों का कारण बन सकते हैं । काफी समय से निगम का सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहा है इस कारण आस-पास के लोग भी कूड़ा कॉलोनी के बाहर खुले में ही फेंक कर चले जाते हैं।  इस वजह से हम कॉलोनी वासियों को का जीना दूभर हो गया है। कूड़े की बदबू के कारण वहाँ से गुजरना मुश्किल हो गया है।

एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं अपनी ज़िम्मेदारी समझता हूँ कि कॉलोनी इस विचारणीय दशा के बारे में आपको बताऊँ। गंदगी दूर करने के इस बाबत शीघ्र ही अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हम सब को महामारी का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए महोदय, आपसे निवेदन है कि आप हमारी कॉलोनी और इसके आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई के लिए शीघ्र ही उचित प्रबंध करने की कृपा करें ताकि इस गंदगी से हम सब कॉलोनी वासियों को छुटकारा मिल सके।
सधन्यवाद ।

आपका विश्वासी,
सचिन कंवर
सेट न. 24,
ग्रीन पार्क कॉलोनी
खलिनी, शिमला- 171002
मोबाइल – 7018000000


Related Questions

बिजली की और नियमित आपूर्ति न होने की शिकायत करते हुए जयपुर विद्युत बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखें।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here