पहला वनडे इंटरनेशनल दोहरा शतक (पुरुष) किसने और कब लगाया?

पहला वनडे इंटरनेशनल दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध लगाया था। उन्होंने कुल 200 रन बनाए।

24 फरवरी 2010 का दिन वह दिन था, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी पुरुष खिलाड़ी द्वारा पहला दोहरा शतक लगाया गया था।

यह दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध लगाया था। 24 फरवरी 2010 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सचिन तेंदुलकर ने ओपनर के रूप में एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया। यह दोहरा शतक किसी पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा लगा गया पहला दोहरा शतक था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच की सीरीज चल रही थी जिसमें ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाए, सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने उतरे। वीरेंद्र सहवाग मात्र 25 रन के कुल योग पर आउट हो गए, उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने दिनेश कार्तिक और यूसुफ पठान के साथ अलग-अलग महत्वपूर्ण साझीदारयां की उन्होंने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने स्कोर के 200 आंकड़े को छुआ। इस तरह उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट के वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाया। उनका यह रिकॉर्ड उनके ही साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने 1 साल 9 महीने 14 दिन बाद तोड़ दिया। जब भारत में 2011 में खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में बांग्लादेश के विरुद्ध कुल 219 रन की पारी खेली।

महिला और पुरुष खिलाड़ी दोनों के संदर्भ में बात की जाए तो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के विरुद्ध लगाया था, जब उन्होंने कुल 229 रन बनाए।

पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अब तक कुल 12 दोहरे शतक लगाए जा चुके हैं, जो कि इस प्रकार हैं…

  1. 264 रन — रोहित शर्मा (भारत) विरुद्ध श्रीलंका — 2014
  2. 237 रन — मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) विरुद्ध वेस्टइंडीज — मार्च 2015
  3. 235 रन — एमेलिया कर (न्यूजीलैंड) विरुद्ध आयरलैंड — जून 2018
  4. 229 रन — बेलिंडा क्लॉर्क (ऑस्ट्रेलिया) (महिला खिलाड़ी) विरुद्ध डेनमार्क — दिसंबर 1997
  5. 219 रन — वीरेंद्र सहवाग (भारत) विरुद्ध वेस्टइंडीज — दिसंबर 2011
  6. 215 रन — क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) विरुद्ध जिंबाब्वे — फरवरी 2015
  7. 210 रन — फखर ज़मान (पाकिस्तान) विरुद्ध जिंबाब्बे — जुलाई 2018
  8. 210 रन — इशान किशन (भारत) विरुद्ध बांग्लादेश — दिसंबर 2022
  9. 209 रन — रोहित शर्मा (भारत) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया — नवंबर 2013
  10. 208 रन — रोहित शर्मा (भारत) विरुद्ध श्रीलंका — दिसंबर 2017
  11. 208 रन — शुभमन गिल (भारत) विरुद्ध न्यूजीलैंड — जनवरी 2023
  12. 200 रन — सचिन तेंदुलकर (भारत) विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका — फरवरी 2010

Other questions

भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच कब और किस टीम के विरुद्ध खेला था?

मेरा प्रिय खेल – क्रिकेट​ (निबंध)

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions