पामीर के पठार को संसार की छत कहा जाता है।
पामीर के पठार को संसार की छत इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह पठार संसार के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक पठार है। पामीर का पठार पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान, कजाकिस्तान और चीन तक फैला हुआ है।
पामीर के पठार का निर्माण हिमालय, कराकोरम, कुंजोल, हिंदू कुश और तियन शाम जैसी पर्वत श्रृंखलाओं के संयोग से हुआ है। पामीर का पठार लगभग 5 देशों में विस्तृत रूप से फैला हुआ है । यहाँ की जलवायु परिस्थिति अत्याधिक विषम है। यह पठार तिब्बत से भी जुड़ा हुआ है।
वर्तमान समय में कुछ लोगों के मतानुसार तिब्बत को भी दुनिया की छत कहा जाता है, लेकिन तिब्बत का दायरा बेहद छोटा है जो कि केवल एक देश तक सीमित है। जबकि पामीर का पठार लगभग 5 देशों के बीच फैला हुआ है।
इसलिए वैश्विक दृष्टि से और सही मायनों में पामीर के पठार को ही ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है।
Other questions
श्वेत कोयला किसे कहा जाता है? भूरा कोयला किसे कहा जाता है?
भारत का संविधान निर्माता किसे कहा जाता है?