पंजाब के संसारपुर नामक गाँव को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है। संसारपुर गाँव पंजाब राज्य के जालंधर जिले में स्थित एक ऐसा गाँव है, जो दुनिया भर में हॉकी की नर्सरी के नाम से मशहूर है।
इसका मुख्य कारण यह है कि इस गाँव से लगभग 14 ऐसे हॉकी खिलाड़ी निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत के अलावा केन्या और कनाडा जैसे देशों का भी प्रतिनिधित्व किया है।
इसीलिए इतनी बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी देने वाले पंजाब राज्य के संसारपुर नामक इस गाँव को ‘हॉकी की नर्सरी’ के नाम से जाना जाता है। संसारपुर गाँव से जिन हॉकी खिलाड़ियों ने अपने खेल से अपने संसारपुर गाँव का नाम रोशन किया, उनमें गुरदेव सिंह कुलार, दर्शन सिंह, अजीतपाल सिंह, कर्नल बलबीर सिंह कुलार, कर्नल गुरमीत सिंह कुलार, बलवीर सिंह कुलार, तरसेम सिंह कुलार, जगजीत सिंह कुलार जैसे खिलाड़ियों के नाम प्रमुख हैं।