हिंदी पत्र लेखन
बिजली की नियमित आपूर्ति न होने के संबंध में शिकायत पत्र
दिनाँक : 9 मार्च 2024
सेवा में,
श्रीमान बिजली अधिकारी,
जयपुर बिजली बोर्ड,
जयपुर
विषय : बिजली नियमित आपूर्ति न होने के संंबंध में शिकायत
माननीय बिजली अधिकारी,
मेरा नाम सुभाष गहलोत है। मैं जयपुर के हनुमान नगर का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी में पिछले दिनों से बिजली की नियमित आपूर्ति बाधित है। बिजली अक्सर गायब रहती है। शाम के समय समय भी बिजली गायब हो जाती है। जब हमने कामकाजी लोग अपने दफ्तर से वापस घर लौटते हैं तो घर में अंधेरा पाते हैं, जिस कारण दिनभर के थके हुए हम लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिना बिजली के कारण हमारे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
इस संबंध में बिजली विभाग में कई बार शिकायत करने पर भी उचित कार्रवाई नहीं हुई और समस्या जीवन ज्यों-की-त्यों बनी हुई है। हमारे आसपास की कॉलोनी में बिजली की ऐसी विकट समस्या नहीं है। वहाँ पर नियमित रूप से बिजली आ रही है। फिर हमारी कॉलोनी में ही बिजली की आपूर्ति अनियमित क्यों है?
मेरा आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में जांच करके शीघ्र ही कार्रवाई करें और हमारे कानूनी की बिजली आपूर्ति को नियमित करने की कृपा करें ताकि हम सभी निवासियों का दैनिक जीवन सुविधाजनक हो।
आशा है आप इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करेंगे
धन्यवाद
सुभाष गहलोत
A15 हनुमान नगर
जयपुर
Related questions
बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं की पूछताछ करने के लिए बैंक अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।