औपचारिक पत्र लेखन
बच्चे का नाम स्कूल से हटाने के लिए प्रार्थना पत्र
दिनाँक : 1 अप्रेल 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानचार्य,
राजकीय विद्यालय,
मेरठ (उ. प्र.)
विषय : विद्यालय से अपने बच्चे का नाम हटाने हेतु प्रार्थना पत्र
माननीय प्रधानाचार्य महोदय,
मेरा नाम ओमकार सिंह है। मेरा पुत्र अमित सिंह, आपके विद्यालय में कक्षा 9-ब का छात्र है। उसका रोल नंबर – 4 है। वह पिछले 5 वर्षों से आपके विद्यालय का छात्र है। मेरे पुत्र ने इसी वर्ष 9वीं की परीक्षा पास की है।
महोदय, अपने व्यवसायिक कारणों से मुझे परिवार सहित दिल्ली शहर में स्थानांतरित होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में मुझे अपने पुत्र को दिल्ली के किसी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (लिविंग सर्टिफिकेट) की आवश्कता पड़ेगी। आगामी 10 अप्रेल 2024 तक हम इस शहर से चले जाएंगे। आपसे अनुरोध है कि मेरे पुत्र अमित सिंह, का नाम इस विद्यालय से काटकर उसका विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करने की कृपा करें ताकि मैं दिल्ली शहर में अपने पुत्र का कक्षा – 10 में एडमिशन करा सकूं। मैंने अपने पुत्र की सारी फीस आदि भर दी हैं और मेरे पुत्र पर विद्याल का कोई शुल्क बकाया नही है। अतः आप शीघ्र से शीघ्र मेरे पुत्र का लिविंग सर्टिफिकेट जारी करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
भवदीय,
ओमकार सिंह,
नया नगर, मेरठ
Other questions
क्रिकेट अकादमी से छुट्टी लेने के संबंध में क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
विद्यालय में होने वाले वार्षिक समारोह में आने के लिए माता-पिता को निमंत्रण देते हुए पत्र कैसे लिखें?