संदेश लेखन
दुर्गा पूजा पर मित्र को शुभकामना संदेश
प्रिय मित्र नकुल,
लाल रंग की चुनरी से सजा है, माता रानी का दरबार,
हर्षित है मन और पुलकित है, सारा संसार,
अपने पावन चरणों से माँ आए आपके द्वार,
मेरी और मेरे परिवार की तरफ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दुर्गा पूजा त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
मैं माँ दुर्गा से तुम्हारे कुशलता की मंगल कामना करता हूँ।
माना जाता है कि नवरात्री में माँ दुर्गा की आराधना करने वह जल्दी प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है। हम सभी हिंदुओं के लिए दुर्गा पूजा का बहुत ही महत्व है।
दुर्गा पूजा को बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। हमारे घर में भी दुर्गा पूजा की तैयारी खूब ज़ोर-शोर से चल रही है। माँ दुर्गा से मेरी बस यही प्रार्थना है कि वह हम सब की रक्षा करें और हमें सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि हम जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें।
तुम्हारा मित्र,
वैभव
Related question
गिटार और सितार के बीच एक काल्पनिक संवाद लिखिए।
कवि और कोयल के वार्तालाप का संदर्भ स्पष्ट कीजिए।