औपचारिक पत्र
डाक विभाग में लिपिक की नौकरी के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र
संतोष वर्मा,
रवि कुंज,
सिमित्री रोड, कार्ट रोड,
शिमला -171002।
दिनाँक : 9 अप्रेल 2024
सेवा में,
मुख्य डाक अधिकारी,
मुख्य डाक घर,
शिमला- 171001,
विषय : लिपिक के पद हेतु आवेदन
श्रीमान जी,
पूरे सम्मान के साथ, मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मुझे दैनिक समाचार पत्र ‘दृष्टि’ के माध्यम से यह पता चला है कि आप के कार्यालय में एक लिपिक का पद खाली है और आपने उसे भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मैं स्नातक पास हूँ और अभी मैं कम्प्यूटर एप्लिकेशन का कोर्स दूर-शिक्षण के माध्यम से कर रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि मैं आपके कार्यालय के लिपिक के पद लिए योग्य प्रार्थी होऊंगा।
मैंने दो साल तक एक निजी कंपनी में लिपिक का कार्य भी किया है। इसलिएस मेरे पास दो वर्षों का लिपिकीय अनुभव है। मैं कार्यालय के सभी तरह के कार्यों में अभ्यस्त हूँ और अपने कार्य को सदा मैं पहली प्राथमिकता देता हूँ। मैं मानता हूँ कि जो इंसान अपने कार्य को सत्यनिष्ठा से करता है वह जिंदगी में सदैव अपने मकसद को हासिल करता है।
श्रीमान जी, मुझे विश्वास है कि मैं आपके विभाग में लिपिक की नौकरी के आवश्यक मानदंडो पर खरा उतरूंगा और आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। मैं एक निम्न वर्ग के परिवार से संबंध रखता हूँ और नौकरी की मुझे सख्त ज़रूरत है और इस नौकरी की मेरे लिए बहुत अहमियत है।
इसलिए श्रीमानजी आप से अनुरोध है कि इस लिपिक के पद के लिए मेरा आवेदन स्वीकार करने की कृपा करें और मुझे आपके कार्यालय में सेवाएँ देने का एक मौका प्रदान करें।
संक्षिप्त बायोडाटा
नाम : संतोष वर्मा
जन्मतिथि : 12 अगस्त 1996
शैक्षणिक योग्यता :
10th – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला से 65% अंको से 2011 में उत्तीर्ण
12th – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला से 70% अंको से 2013 में उत्तीर्ण
B.com – शिमला विश्वविद्यालय, शिमला से 80% अंको से उत्तीर्ण
अनुभव : दो वर्षों का एक निजी संस्थान में लिपिक के रूप में कार्य
पत्र के साथ संलग्न : सभी प्रमाणपत्रो की प्रतिलिपियां
धन्यवाद,
भवदीय,
संतोष वर्मा,
A-45, जनता कॉलोनी,
शिमला
Other questions
क्रिकेट अकादमी से छुट्टी लेने के संबंध में क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन को आवेदन पत्र कैसे लिखें?