RJ45 संयोजक किसे कहते हैं ? लिखो।

RJ45 संयोजक आर जे-45 संयोजक (RJ-45 Connecter) वह केबल होता है, जो किसी कम्प्यूटर नेटवर्क में अलग-अलग कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस केबल नेटवर्क केबल भी कहा जाता है। इसका आधिकारिक नाम आर जे-45 संयोजक (RJ-45 Connecter) होता है। एक नेटवर्क से जुड़े जुड़े अलग-अलग कंप्यूटर में जो भी डाटा और सूचनाएं आदि एक से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचती है, वह इसकी आर जे-45 संयोजक (RJ-45 Connecter) के माध्यम से पहुंचती हैं।


Related questions

MAN व LAN का पूरा नाम लिखो।

स्विच (Switch) एवं हब (Hub) में क्या अन्तर है ?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions