MAN व LAN का पूरा नाम लिखो।

मैन (MAN) का पूरा नाम है, Metropolitan Area Network (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)

लैन (LAN) का पूरा नाम है, Local Area Network (लोकल एरिया नेटवर्क)

मैन (MAN) यानि मेट्रोलपॉलिटन एरिया नेटवर्क से तात्पर्य उस नेटवर्क से होता है, जो किसी बड़े महानगर, बड़े शहर अथवा कस्बे के पूरे नेटवर्क को संदर्भित करता है। मैन नेटवर्क के अंतर्गत पूरे नगर में नेटवर्क बिछा होता है।

लैन (LAN) यानि लोकल एरिया नेटवर्क से तात्पर्य किसी इमारत, मोहल्ले, कॉलोनी में बिछे हुए नेटवर्क से होता है। किसी बड़े संस्थान की इमारत में कंप्यूटर अथवा केबल आदि का जो नेटवर्क स्थापित किया जाता है, वह लोकल एरिया नेटवर्क कहा जाता है। मैन लैन का ही विस्तृत रूप है और दोनों एक ही तरह के संसाधनों का उपयोग करते हैं।


Related questions

स्विच (Switch) एवं हब (Hub) में क्या अन्तर है ?

सर्वर व होस्ट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions