मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क से तात्पर्य एक बड़े क्षेत्र में फैले हुए उस एरिया नेटवर्क से होता है, जिसकी इसकी भौगोलिक सीमा किसी महानगर, नगर अथवा कस्बे के संदर्भ में होती है। मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क यानी मैन (MAN) लोकल एरिया नेटवर्क यानी लैन (LAN) का विस्तृत रूप है। जहाँ LAN किसी विशेष छोटे से क्षेत्र को संदर्भित करता है। वहीं MAN एक महानगर, बड़े नगर को संदर्भित करता है। मैन का मुख्य उद्देश्य किसी भी नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित किसी को उपक्रम और संस्थान की अलग-अलग शाखाओं को आपस में जोड़ने का काम होता है। मेट्रोपॉलिटन एरिया सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संसाधनों का मिलकर उपयोग करता है और इसका कार्यप्रणाली भी लैन की तरह ही होती है, लेकिन इसका नेटवर्क विशाल होता है। मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क में शहर का सेलुलर नेटवर्क और केबल टीवी नेटवर्क आदि इसके उदाहरण हैं।
23
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क क्या है ? उदाहरण सहित समझाओ।
Updated on: