सर्वर व होस्ट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो।

सर्वर (Server) :

सर्वर से तात्पर्य एक विशाल कंप्यूटर से है, जो किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क का सबसे प्रमुख केंद्रीय कंप्यूटर होता है। सर्वर का मुख्य कार्य अपने अंदर विशाल मात्रा में डाटा का संग्रहण करना, अन्य कंप्यूटरों से जुड़े रहना तथा पर उन सभी कंप्यूटर या दूसरी इंटरनेट डिवाइसों से रिक्वेस्ट प्राप्त करके उसकी मांगी गई सूचना को प्रोसेस करके उसे उपलब्ध कराना होता है। सर्वर किसी भी इंटरनेट नेटवर्क का मुख्य बिंदु होता है और सभी सूचनाओं को नियंत्रित करने का कार्य करता है। इंटरनेट पर हम जो कुछ एक्सेस करते हैं, वह सभी सूचना के रूप में सर्वर में ही संग्रहित होता है। सर्वर में ही बड़ी मात्रा में इंटरनेट पर उपलब्ध सारी वेबसाइट संग्रहित होती हैं और यूजर द्वारा एक रिक्वेस्ट किए जाने पर उन वेबसाइट से डाटा सर्वर के माध्यम से ही प्रोसेस होकर यूजर तक पहुंचता है।

होस्ट (Host)

एक तरह का रूट रूट कंप्यूटर होता है, जो नेटवर्क में स्थित सभी तरह के नोड या कंप्यूटर को विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने का कार्य करता है। इसका प्रमुख कार्य वाइड एरिया नेटवर्क की सेवाओं को प्रदान करने के लिए नोड की रिक्वेस्ट का निष्पादन करना है। उपयोगकर्ता ईमेल मैसेंजर, फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (FTP) आदि एप्लीकेशन का प्रयोग करता है, वह सब होस्ट के माध्यम से ही संचालित होते हैं।


Related questions

विभिन्न बेतार संचार माध्यमों के नाम लिखिये।

राउटर का मुख्य कार्य और विशेषता लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions