बैकबोन से तात्पर्य एक उच्च बैंड विड्थ संयोजक से होता है, जिसे अंग्रेजी में High Band Width Link कहते हैं। एक बैकबोन में अनेक नोड एवं हब जोड़े जा सकते हैं। बैकबोन की के माध्यम से डाटा विशाल मात्रा में प्रोसेस हो सकता है। जब किसी बड़े संस्थान की इमारत में लोकल एरिया नेटवर्क जाया जाता है, तो बैकबोन के माध्यम से इस नेटवर्क को विस्तृत नेटवर्क बनाया जा सकता है। किन्ही दो नेटवर्क के बीच का जो सारा डाटा यातायात होता है, वह बैकबोन के माध्यम से ही गुजरता है।
बैकबोन क्या है ? समझाओ।
Modified date: