क्लाइंट या नोड किसे कहते हैं ? समझाओ।

क्लाइंट (Client) या नोड (Node) से तात्पर्य किसी सर्वर (Server) यानि केंद्रीय कंप्यूटर से जुड़े उन सभी दूसरे कंप्यूटर से होता है, जो सर्वर (Server) से सूचनाएं प्राप्त करते हैं। सरल अर्थों में कहें तो उपयोगकर्ता (User) जिन कंप्यूटर पर कार्य करते हैं, वह क्लाइंट या नो़ड हैं। हर नोड का एक नाम और पता होता है। किसी उपयोगकर्ता द्वारा प्रयोग किए जाने वाला कोई भी कंप्यूटर डिवाइस या दूसरा कोई नेटवर्क डिवाइस जैसे कि टैबलेट या मोबाइल क्लाइंट अथवा नोड कहा जाता है। जब क्लाइंट या नोड पर कोई भी सूचना रिक्वेस्ट डाली जाती है तो वह इंटरनेट के माध्यम से सर्वर तक पहुँचती है और वहां से उस रिक्वेस्ट के अनुसार सूचना प्रोसेस होकर वापस नोड (क्लाइंट) तक आती है।


Related questions

कंप्यूटर – एक अनिवार्य आवश्यकता (निबंध)

क्रॉस-टॉक किसे कहते हैं ?

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here