सही विकल्प होगा…
(iii) प्रकृति से सीधा सम्बन्ध
स्पष्टीकरण
निम्नलिखित में से प्रकृति से सीधा संबंध ग्रामीण समाज की विशेषता है। ग्रामीण समाज के लोग प्रकृति से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं। उनका प्रकृति से प्रत्यक्ष जुड़ाव होता है। उनकी जीवन शैली प्राकृतिक होती है। ग्रामीण समाज के लोग अधिकतर कृषि कार्यों में संलग्न होते हैं। कृषि कार्य में अधिक सलंग्नता उन्हें सीधे तौर पर प्रकृति से जोड़ती है।
ग्रामीण समाज में भौतिक साधनों की प्रचुरता नहीं होती। वहां पर प्रकृति से जुड़ी जीवन शैली को अधिक महत्व दिया जाता है, इसीलिए उपरोक्त में से ‘प्रकृति से सीधा संबंध ग्रामीण समाज की विशेषता है।
द्वितीयक संबंध का प्रभुत्व ग्रामीण समाज की विशेषता नहीं है। ये नगरीय समाज की विशेषता है।
व्यक्तिवादिता भी नगरीय समाज की विशेषता है, क्योंकि ग्रामीण मसाज सामुदायिक भावना पर कार्य करता है। ग्रामीण समाज में व्यक्तिवादिता नही होती है।
पेशा की बहुलता भी नगरीय समाज की विशेषता है। जहाँ पर अनेक पेशों की प्रचुरता होती है।
Other questions
खेल खेलने से भिन्न क्षमता वाले खिलाड़ियों के जीवन में परिवर्तन आना अच्छी बात है, कैसे?