सही विकल्प होगा…
(ii) बोगाईस
स्पष्टीकरण :
निम्नलिखित में से बोगाईस (Bogais) एक ग्रामीण समाजशास्त्री नहीं है। बाकी तीनों विकल्पों में दिए गए नाम ग्रामीण समाजशास्त्री हैं।
टी.एल. स्मिथ (T. L. Smith) प्रमुख ग्रामीण समाज शास्त्री थे, एक जिन्होंने ‘द सोशियोलॉजी आफ रूरल लाइफ’ (The Sociology of Rural life) नामक पुस्तक लिखी। इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण ग्रामीण समाज के सामाजिक संबंधों को व्यवस्थित और सही अर्थों में प्रस्तुत किया है।
ए. आर. देसाई (A. R. Desai) भी एक प्रमुख ग्रामीण समाजशास्त्री थे। ए. आर. देसाई ने ‘रूरल सोशियोलॉजी इन इंडिया’ (Rural Sociology in India) नामक पुस्तक लिखी है, जिन्होंने जिसमें उन्होंने भारत के ग्रामीण समाज की व्याख्या की है।
जिम्मरमैन एण्ड गालपिन (Zimmerman and Galpin) भी एक प्रमुख ग्रामीण समाजशास्त्रील, जिन्होंने जिन्होंने ‘ए सिस्टमैटिक सोर्स बुक इन रूरल सोशियोलॉजी’ (A Systematic Source Book In Rural Sociology) नामक पुस्तक लिखी।
बोगाईस (Bogais) एक समाजशास्त्री तो थे, लेकिन वह ग्रामीण समाजशास्त्री नहीं थे, बल्कि वह मनो-समाजशास्त्री थे।
ग्रामीण समाजशास्त्र तात्पर्य उसे समाजशास्त्र है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण जीवन की सामाजिक संरचना का अध्ययन किया जाता है। प्रमुख ग्रामीण समाजशास्त्रियों जे. बी. चितांबर, डी. सेंडरसन, लोरी नेलसन आदि के नाम प्रमुख है।