राउटर का मुख्य कार्य अलग-अलग माध्यमों में प्रयोग होने वाले नेटवर्क को आपस में जोड़ने का होता है। राउटर संकेतों को परिष्कृत करता है और उन्हें आगे प्रेषित करता है। राउटर अपने से जुड़े सभी नेटवर्क से डाटा प्राप्त करता है तथा उसे आगे प्रेषित कर देता है। इस तरह राउटर का मुख्य कार्य किसी नेटवर्क में डाटा को ट्रांसमीटर से रिसीवर तक पहुंचाने का होता है।
Related questions
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क क्या है ? उदाहरण सहित समझाओ।