अग्निः काष्ठाज्जायते मथ्यमानात् भूमिः तोयं खन्यमाना ददाति । सोत्साहानां नास्त्यसाध्यं नराणाम् मार्गारब्धाः सर्वयत्नाः फलन्ति ।। अर्थ लिखें (हिंदी & English)

अग्निः काष्ठाज्जायते मथ्यमानात् भूमिः तोयं खन्यमाना ददाति ।
सोत्साहानां नास्त्यसाध्यं नराणाम् मार्गारब्धाः सर्वयत्नाः फलन्ति ।।

अर्थ : उत्साह और साहस से पूर्ण व्यक्ति यदि चाहे तो लकड़ियों को आपस में रगड़कर ही आग उत्पन्न कर सकता है।  वह चाहे तो जमीन को खोदकर उसमें से पानी निकाल सकता है। उत्साह और साहस से काम करने वाले व्यक्ति के लिए कोई भी कार्य असाध्य नहीं होता। यदि सही दिशा और सही प्रयास से कार्य आरंभ किया जाए तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।

Meaning : If a person full of enthusiasm and courage wants, he can create fire just by rubbing sticks together. If he wants, he can dig the ground and extract water from it. No task is impossible for a person who works with enthusiasm and courage. If the work is started with the right direction and right efforts, then success is definitely achieved.


Other questions

यथावत शब्द का वाक्य प्रयोग करें।

यदि युधिष्ठिर को राजा बना दिया गया तो कदम-कदम पर हमें अपमानित किया जाएगा। उपर्युक्त वाक्य किसने किससे कहा है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions